जब एक भारतीय परिवार कार खरीदने की सोचते हैं, तो सबसे पहले उनकी जुबान में एक नाम आता है Maruti और अब मारुति ने अपनी MPV रेंज में एक और शानदार मॉडल को पेश किया है, Maruti XL7 MPV यह गाड़ी उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट बनाई गई है जो फैमिली स्टाइलिश और सस्पेंस के बीच एक बेहतरीन कांबिनेशन पाना चाहते हैं इसके अंदर वह हर चीज मिलेगी जो एक बड़ी फैमिली को चाहिए चलिए आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं|
डिजाइन और लुक्स
Maruti XL7 MPV कुछ देखकर आपको पहले ही नजर में SUV जैसा लुक दिखेगा आगे में बोल्ड ग्रिल सिर्फ LED हेडलाइट और बॉडी कैंडीडिंग इसे एक दमदार रोड प्रेजेंट देते हैं, साइट प्रोफाइल में 16 इंच का डबल टोन अराइवल्स और रूफ रेसियल इसे एक अलग ही मार्केट में पहचान देते हैं|
इंटीरियर और कंफर्ट
XL7 का इंटीरियर बहुत ही रिफाइंड और यूजर फ्रेंडली है, इसमें आपको मिलते हैं प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC इवेंट्स और स्मार्ट प्लेसमेंट के साथ स्टोरेज स्पेस मारुति ने इसमें फैमिली कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए लग रूम और बेडरूम में भी कोई कंजूसी नहीं की है जिसकी वजह से या फैमिली कार लोगों को ज्यादा पसंद आ गया है|
इंजन और परफॉर्मेंस

Maruti XL7 MPV मैं 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103BHP की पावर और 138NM का टारगेट करता है वहीं इसकी ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5% मैन्युअल और फॉर स्पीड ऑटोमेटिक दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं माइलेज की बात करें तो मारुति का दावा है कि यह वेरिएंट MPV लगभग 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी|
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी का भी इस फैमिली कर के अंदर मारुति ने ध्यान दिया है, जिसमें डबल एयरबैग,ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो इस खास तौर पर लंबी यात्रा के लिए और ट्रैफिक के लिए डिजाइन किया गया है|
Maruti XL7 MPV की कीमत
हालांकि कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं किया लेकिन इसकी उम्मीद की जा रही है, कि कीमत भारतीय बाजारों में एक शोरूम लगभग 11 लाख से लेकर 14 लाख के बीच हो सकती है यह कीमत इसे अपनी कैटेगरी में एक मजबूत गाड़ियों में से एक बनती है|
अगर आप इसे EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ आप 1.5 लाख का डाउन पेमेंट करके लगभग 18000 प्रति महीना देकर आप इस लग्जरी कार अपने घर ला सकते हैं|
FAQ
क्या Maruti XL7 MPV भारत में XL6 से बेहतर है?
हां XL7 7 सीटों वाला बेहतरीन और बड़ी फैमिली वाली SUV में से एक है|
Maruti XL7 MPV की ऑन रोड कीमत क्या है?
ऑन रोड कीमत 12 लाख रुपए से शुरू कर 15 लाख तक जा सकती है वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से|
क्या Maruti XL7 MPV EMI पर उपलब्ध है?
हां लगभग 1.5 लाख का डाउन पेमेंट करके 18,000 पर प्रति महीने जमा कर कर इसको आप बना सकते हैं अपना|
XL7 मैं पेट्रोल इंजन ही मिलेगा या डीजल भी?
फिलहाल कंपनी ने सिर्फ पेट्रोल इंजन में इसे लॉन्च कर सकती है|
क्या Maruti XL7 MPV को ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?
बिल्कुल आप इसे हल्की-फुल्की ऑफ रोडिंग कर सकते हैं लेकिन ऑपरेटिंग के लिए इसकी सीमित क्षमता है|
Conclusions
अगर आप एक ऐसी स्टाइलिश और भरोसेमंद गाड़ी की तलाश में है, जो आपकी पूरे परिवार को बिना किसी कंप्रोमाइज के लिए जा सके तो Maruti XL7 MPV आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें अच्छी माइलेज कम मेंटिनेस कॉस्ट इस फैमिली कार वालों की तरफ और भी आकर्षित कर रही है|