Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kawasaki KX85 13 साल की उम्र की राइडर भी इसे चला सकते हैं जानिए फीचर्स और कीमत

By Pankaj Singh

Published On:

Follow Us
kawasaki kx85

Kawasaki KX85 अगर आपको भी ऑफ रोडिंग करना बहुत ही पसंद है और रफ्तार का एक जुनून है और आप एक हल्की और शक्तिशाली बाइक की तलाश में है तो Kawasaki KX85 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, आज हम इस आर्टिकल के अंदर आपको इस बाइक की फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस और माइलेज और इंजन के बारे में बताने वाले हैं|

इंजन और परफॉर्मेंस

Kawasaki KX85 में दिया गया है एक दमदार इंजन 84cc 2 स्ट्रोक लिक्विड कोल्ड इंजन जो इसे हल्की होने के बावजूद भी गजब की ताकत देने की क्षमता रखता है, साथी में यह 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और तेज से रिलेशन के साथ आता है तो यह ऑफ रोडिंग कंडीशन में भी बेहतरीन नियंत्रण आपको देगा|

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Kawasaki KX85 का डिजाइन एकदम यूनिक और प्रोफेशनल रेसिंग बाइक के जैसी बनाई गई है, इसकी स्टाइलिंग में साफ ग्रिप्स, फ्लैट सेट लंबी फ्यूल टैंक और रीडिंग पोजीशन काफी कंफर्ट बनाई गई है जिससे आदि आप ज्यादा लंबी ऑफ रोडिंग करते हैं तो भी आप बिल्कुल ही आरामदायक से कर पाएंगे|

Kawasaki KX85 की कीमत

kawasaki kx85
Kawasaki KX85

भारत में इस बेहतरीन एडवेंचर बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.20 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, ध्यान रहे कि यह कीमत समय और स्थान के अनुसार बदल सकता है तो खरीदने से पहले आप अपने नजदीक की डीलरशिप पर जाएं या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमत की पुष्टि अवश्य करें|

Kawasaki KX85 EMI

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो आप एक बार में इतनी बड़ी रकम देने में थोड़ा इसकी चाह रहे हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से EMI की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप इस बाइक को खरीद सकते हैं सिर्फ आपको 50,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी 6% की ब्याज पर 36 महीने के लिए सालाना और प्रति महीने आपको ₹11,000 जमा करना होगा प्रति महीने जिसके बाद यह बाइक आपकी हो जाएगी|

FAQ

क्या Kawasaki KX85 सड़क पर चला सकते हैं?

नहीं यह एक ऑफ रोडिंग बाइक है तो इस रजिस्टर नहीं किया जाता है इसे सिर्फ ट्रैक या ऑफ रोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

क्या यह बच्चों के लिए सुरक्षित है?

अगर राइडर की उम्र 13 साल से ऊपर है और वह हेलमेट एवं अन्य सुरक्षा और गियर को पहचानते हैं तो यह बाइक उनके लिए सुरक्षित है|

Kawasaki KX85 का माइलेज कितना है?

यह एक रेसिंग ऑफ रोडिंग बाइक है इसीलिए माइलेज पर ध्यान नहीं जाता है फिर भी इसकी अनुमानित माइलेज 25 किलोमीटर है|

इसकी टॉप स्पीड क्या है?

KX85 की टॉप स्पीड लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि इसे किस सेगमेंट के हिसाब से बहुत ही अच्छा है|

Conclusion

अगर आप एक ऐसी बाइक चाहती है, जो युवा राइडर के लिए बनाई गई हो जिसमें दमदार परफॉर्मेंस हो और प्रोफेशनल ट्रैक पर आपका ही जलवा दिखे तो ऐसे में आपके लिए Kawasaki KX85 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है|

डिस्क्लेमर: यह जानकारी अन्य स्रोतों से ली गई है, तो खरीदने से पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट या अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी जांच की पुष्टि अवश्य करें|

Leave a Comment