भारत की सड़कों पर कोई भी स्पोर्ट बाइक अगर चलती है तो सबसे पहले लोगों की नजर उसके स्टाइल और ब्रांड पर जाती है और अगर KTM 250 Duke बाइक हो तो फिर क्या ही कहना यह बाइक न सिर्फ लोक में दमदार है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस और रीडिंग को खास अनुभव देती है तो आज हम बात करेंगे इस धमाकेदार बाइक की जो हर युवा के दिलों की धड़कन बन चुकी है साथी इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में भी जानकारी आपको हम देने वाले हैं|
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में आपको मिलते हैं एक 248.8CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जो लगभग 30PS की पावर और 24NM का तार जनरेट करता है, यह इंजन शानदार ट्रैक्टर रिस्पांस के साथ आता है और इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी शामिल है|
रीडिंग का अनुभव इतना स्मूथ होता है कि आप लंबी ट्रिप्स में भी तक नहीं सकते हैं इसकी गियर शिफ्टिंग इतनी शानदार है कि शहर की ट्रैफिक में भी आपको यह बाइक हॉकी फ्री अनुभव देती है|
KTM 250 Duke फीचर्स
कि यह बाइक सिर्फ ताकतवर ही नहीं बिल्कुल फीचर लोडेड भी है इस बाइक में नए युवा को ध्यान में रखते हुए फीचर्स को ऐड किया गया है, जैसे इसमें LED हेडलैंप और DRLs , फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीपर क्लास टेक्नोलॉजी, मजबूत स्टील फ्रेम यह सभी फीचर्स केटीएम को न सिर्फ एक टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रखते हैं बल्कि इसे एक सुरक्षित बाइक बनाने में भी मदद करते हैं|
KTM 250 Duke की कीमत

भारत में इस खूबसूरत स्पोर्ट बाइक की कीमत एक शोरूम कीमत 2.7 लाख रुपए रखी गई है, यह कीमत शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी केटीएम के डीलरशिप पर जाकर इसकी कीमत की एक बार अच्छी से पुष्टि कर ले|
KTM 250 Duke माइलेज
किसी भी भारतीय राइडर के लिए माइलेज बहुत ही मायने रखता है, और यह बाइक आपको माइलेज के मामले में बिल्कुल निराश नहीं करती है सामान्य तौर पर या बाइक आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो इसके सेगमेंट स्पोर्ट बाइक में सबसे अच्छा बन जाती है|
KTM 250 Duke EMI
अगर आप एक बार में इस बाइक की पूरी रकम नहीं दे पाते हैं, तो भी आप चिंता मत कीजिए क्योंकि आपको केटीएम कई सारे EMI की सुविधा देता है जिसकी मदद से इस स्पोर्ट बाइक को आप अपने घर पर ला सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप 30,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो 5,000 प्रति महीने जमा कर कर 9% ब्याज पर 60 महीने के लिए आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं|
FAQ
KTM 250 Duke टॉप स्पीड कितनी है?
इसकी टॉप स्पीड लगभग 140 से 148 KMPH तक है|
क्या KTM 250 Duke नए राइडर्स के लिए सही है?
हां या बाइक पावरफुल है पर कंट्रोल में रहती है जिससे नए राइडर्स इसे आराम से चला सकते हैं|
इसका इंजन कितना मजबूत है?
248.8CC का इंजन काफी मजबूत है रिलायबल और परफॉर्मेंस में जबरदस्त है|
क्या इसे EMI पर खरीद सकते हैं?
बिल्कुल आप इसे EMI सुविधा पर खरीद सकते हैं कम डाउन पेमेंट करके|
इसकी सर्विसिंग कितनी महंगी है?
इसकी सर्विसिंग कास्ट सामान्य है लगभग 1,500 से 2,000 प्रति सर्विसिंग खर्चा आता है|
Conclusion
KTM 250 Duke न सिर्फ बाइक है एक स्टेटमेंट है इसका लुक इसकी स्पीड इसका साउंड हर चीज इस खास बना देती है| अगर आप एक स्पोर्ट बाइक की दुनिया में एक किफायती और दमदार बाइक से एंट्री लेना चाहते हैं, तो यह बाइक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है|